अयोध्या : लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए मददगार बने रानीमऊ मदरसे के लोग

0

मवई(अयोध्या) : कोरोना वाइरस को लेकर पूरे देश मे 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया।ऐसे प्रदेश में फंसे लोग साइकिल मोटरसाइकिल ठेलिया व ट्रक बस पर सवार होकर लोग अपने घरों के लिए निकल पड़े।हाइवे से गुजर रहे लोग भूख प्यास से परेसान दिखे।जिसकी मदद के लिए जहां यूपी पुलिस सहित कई स्वयं संस्थाओं ने हाइवे पर जगह जगह कैम्प लगाकर राहत सामग्री बांटी।

वही रानीमऊ टेंडरी पर मदरसे के मौलाना आदि लोगों ने भी भूख प्यास से व्याकुल इन राहगीरों के लिए मददगार बने।मदरसे के लोगों ने हाइवे पर लंच पैकेट के अलावा बिस्कुल नमकीन व बिसलरी पानी के बूतलों को देकर लोगों की प्यास बुझाई।इस मदरसे के लोग यही ही हाइवे पर होनी वाली दुर्घटनाओं में भी सबसे पहले पहुंचकर घायलों की यथा संभव मदद करते आए है।सेवाभाव को लेकर किए गए इनके तमाम कार्यो में कभी जाति सम्प्रदाय आड़े नही आया।हिन्दू हो या मुस्लिम हर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए यहां के मौलाना व छात्र आगे आते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News