कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सैनेटाइजर का छिड़काव करने खुद निकल पड़े रसूलाबाद के ग्राम प्रधान

0

अयोध्या : पूराबाजार के ग्राम पंचायत रसूलाबाद मे ग्राम प्रधान बलराम दूबे जो जनपद के सबसे बढे लिखे प्रधानो मे जाने जाते है जिन्होने एम.एस.डब्लू ,एल .एल.बी.व पत्रकारिता जैसी कई डिग्री धारक है इन्होने अपने कुशल संचालन मे ग्राम सभा का नित नित विकास के पथ पर लेकर चलने का प्रयास किया है और प्रतिदिन करते ही रहते है जिसके क्रम मे आज कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सैनेटाइजर का छिड़काव प्रारम्भ करवाया एवं इस महामारी से निपटने के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करने के साथ साथ उनका सहयोग मांगा व लोगो को अपने घरो मे ही रहने का निवेदन किया ।
ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड ने कोरोना वायरस की जागरूकता को लेकर समाज को जागृति करते रहे है व लोगो को अपने अपने घरो मे ही रहने सहित जनता से यह भी अपील कर रहे है कि सरकार के दिशा निर्देशो का अनुपालन करे किसी को किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो हमे अवगत कराये हम सब मिलकर प्रयास करेगे कि समाज मे किसी को किसी भी बस्तु की कमी न हो उन्होने यह भी कहा कि गांव समाज मे यदि किसी भी परिवार को खाना,दवा,आदि की कमी महसूस हो तो हमे अवगत जरूर कराये प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा।उन्होने गांव की गलियो सहित घरो को भी सैनिटाइज करने मे अपना पूरा सहयोग दिया ।
सैनिटाइज करने वालो मे ग्राम प्रधान बलराम दूबे,रोजगार सेवक अमरदीप गौड,महेश दूबे,दिनेश दूबे,मोनू दूबे,आशुतोष,गिरजेश आदि लोगो ने भी सहयोग कर सामाजिक कार्यो मे सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News