लॉकडाउन :पटरंगा अयोध्या- मस्जिद में एक साथ नमाज पढ़ने गए आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

0

लॉकडाउन : मस्जिद में एक साथ नमाज पढ़ने गए आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

पटरंगा(अयोध्या) ! लॉक डाउन तोड़ने वाले लोगों पर पटरंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।मना करने के बावजूद नमाज के पर भीड़ लगाने वाले आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि मना करने के बावजूद मखदूमपुर गांव के कुछ लोग समूह बनाकर मस्जिद के बाहर इकट्ठा थे।
जानकारी के मुताविक पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गुरुवार की शाम लाकडाउन के पालन के लिए गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मखदूमपुर के समीप एक मस्जिद से दर्जन भर लोग समूह बनाकर निकल रहे थे।पुलिस टीम को देखकर यह लोग मौके से भागे।लेकिन इतने में एसएसआई रमेश पांडेय अभिषेक त्रिपाठी कांस्टेबल अब्दुल हमीद सुनील कुमार रामकिशुन आदि लोगों ने आठ लोगों को पकड़ लिया।एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आठों व्यक्ति फरहान अहमद,ऐश मोहम्मद,मो0 इस्माइल,नूरुल हसन,हामिद अली,फारूक,मो0 इरफान,मो0 जीशान के विरुद्ध धारा-3 महामारी अधिनियम 1897 व धारा-51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत धारा 269 271 188 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।इन्होंने बताया कि लाउड हेलर गांव गांव लोगों को सूचित किया जा रहा है जिले में धारा-144 लागू है।कोरोना वाइरस के प्रकोप से बचाने के लोगों को घरों में रहने का आवाहन किया जा रहा बावजूद कुछ जान बूझकर धारा 144 का अपमान कर रहे है।ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News