अयोध्या : आग लगने से गरीब का आशियाना खाक
अयोध्या :इनायतनगर थाने के हरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर मजरे लाले तिवारी का पुरवा में आग लगने से एक परिवार की गृहस्थी खाक हो गई। घटना की सूचना पर डायल 112 और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।ग्रामवासी अर्जुन तिवारी ने बताया कि गुरुवार को शाम करीब 4:00 बजे ग्राम पाराताजपुर मजरे पूरे लाले तिवारी निवासी राम उजागिर यादव के घर के पीछे से आग का गुबार उठने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरे घर पर कब्जा जमा लिया। बताते हैं कि राम उजागीर का छप्पर का मकान है। जिसमें पूरी गृहस्थी रखी गई थी। अनाज, जेवर व कपड़े सब कुछ आग के हवाले हो गए। परिवार वालों के तन पर जो कपड़े हैं। वही बचे हैं।हरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजी गई थी। हालांकि गांव जाने के लिए रास्ता न होने की वजह से गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पाई। लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।