अयोध्या :तमसा के उद्गमस्थल पर स्थित झील का होगा चौड़ीकरण-डीएम

अप्रैल माह से काम शुरू करने के लिए दिए निर्देश,डीसी मनरेगा के साथ डीएम अनुझ झां ने तमसा नदी का किया निरीक्षण।
मवई(अयोध्या)! रामायणकालीन पौराणिक तमसा नदी के उद्गमस्थल का डीएम अनुज झां ने निरीक्षण किया।और झील के चौड़ीकरण के लिए आवषयस्क दिशा निर्देश दिए।
डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी के साथ जिलाधिकारी शुक्रवार को तमसा नदी के उद्गम स्थल ग्राम बसौड़ी पहुंचे।जहां केंद्रीय टीम के साथ उद्गम स्थल पर लगाये गए पौधे का निरीक्षण किया।साथ ही उद्गम स्थल पर स्थित झील के चौड़ीकरण के बारे में भी निर्देश देते हुए कहा कि अप्रैल माह से इसके चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाय।इसके बाद डीसी मनरेगा ने तमसा को कल्याणी नदी से जोड़ने की योजना पर लगे ग्रहण के बारे में विस्तार पोइर्वक अवगत कराया।इन्होंने डीएम को अवगत कराते हुए कहा कि अपने मूल स्वरूप में वापस आ चुकी तमसा नदी को जलप्रवाहमान बनाने के लिए कल्याणी नदी से जोड़ने के लिए तीन माह पूर्व खुदाई शुरू हुई थी।खुदाई का किसानों ने विरोध कर कार्य को बंद करा दिया।इस पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि योजना को पूर्ण करने में आ रही बाधा का निस्तारण कराए।डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी ने बताया अगले माह से तमसा नदी में पुनः काम लग जायेगा।शीघ्र ही इसे कल्याणी नदी से भी जोड़कर इस नदी के पानी को प्रवाहमान बनाया जाएगा।
