अयोध्या : घायलों के लिए वरदान साबित हो रहे पीआरबी के जवान

0

मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र में एक बार फिर घायल के लिए वरदान साबित हो गए पीआरबी 112 के जवान।जी हां हादसे की सूचना मिलने के पांच मिनट में पहुंच पीआरबी 0926 के जवानों ने घायलावस्था में पड़े कराह रहे दो युवकों को सीएचसी पहुंचाकर उनकी जान बचाई।घटना सैदपुर चौकी क्षेत्र के नैय्यामऊ गांव समीप मंगलवार की सुबह करीब दस बजे की है।पीआरबी 0926 के कमांडर राकेश राय ने बताया कि सुबह 10:04 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि दो युवक घायलावस्था में गड्ढे में पड़े कराह रहे है।वे तुरंत अपने सब कमांडर आरक्षी रवीन्द्र यादव व पायलेट आरक्षी राजेश कुमार के साथ तत्काल मौके पर पहुंच दोनों घायलों को स्वयं के वाहन से सीएचसी रुदौली ले गए।जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया गया।

जिसमें बिक्की चालक सैदपुर निवासी मुशीर पुत्र मतीन 30 वर्ष के सर में गहरी चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जबकि दूसरे घायल लोधनपुरवा सैदपुर निवासी केशवराम पुत्र राम बरन 35 वर्ष की हालत खतरे से बाहर बताई है।पीआरबी के जवानों की तत्परता से घायल का समय से प्राथमिक उपचार हो जाता है।ऐसे में कहना गलत न होगा कि दुर्घटना आदि कारणों में यूपी 112 के जवान घायल के लिए वरदान ही साबित होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News