July 27, 2024

अयोध्या :आप द्वारा दी गई सूचना मेरे लिए गीता कुरान जैसी-एसपी ग्रामीण

0
मवई ! सम्मानित ग्राम प्रधान व ग्रामीण आप सभी की मदद से पूरा क्षेत्र अफवाहों से दूर रहकर नागरिकता संसोधन बिल के मामले में अमन चैन शांति कायम रखने में सफल रहे।इसके लिए आप सभी को हृदय की शुभ्रांचल से बहुत बहुत धन्यवाद।आगे भी आप सभी ऐसा ही सहयोग बनाये रखे जिससे अमन में खलल डालने वाली विकृति शक्तियां अपने मकसद में कामयाब न हो पाए।ये बात रविवार को पटरंगा थाने में आयोजित पुलिस प्रधान समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कही।
एसपी ग्रामीण ने अपना व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का व्हाट्सएप नंबर सभी ग्राम प्रधानों को नोट कराते हुए कहा कि इस नंबर को आप सभी अपने गांव के लोगों में सार्वजनिक करते हुए लोगों को बताए कि यदि गांव की शांति को कोई भी अराजक तत्व भंग करने की कोशिश करता है या कोई संदिग्ध अनजान व्यक्ति की गांव में आमद होती है या फिर कोई नागरिकता संसोधन बिल आदि को लेकर भ्रम अफवाह फैलाता है।तो उसकी सूचना आप व्हाट्सएप के माध्यम से हमारे एसएसपी व सीओ एसओ के मोबाइल नंबर पर भेजे।हम आपको आशक्त करते है कि आप सभी के द्वारा भेजी गई एक एक सूचना हमारे विभाग के लिए गीता व कुरान जैसी होगी।आपकी सूचना को गुप्त रखा जाएगा।और उसकी जांच कराई जाएगी।यदि दोष पाया जाता है तो उन पर कार्रवाई भी तय है।हम सभी खुशनसीब होंगे कि आप और हम मिलकर कोई अपराध होने से पहले ही रोक ले।एसपी ग्रामीण के सीओ डा0 धर्मेन्द्र यादव व एसओ पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने आये हुए सभी ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।इस मौके हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह सुनील मौर्य अभिषेक त्रिपाठी मिथुन चंद्रा सचान मनोज प्रजापति उमेश सिंह विनय मिश्र संतोष सरोज ग्राम प्रधान नसीम खा मो0 असलम उर्फ पप्पू राजीव कुमार चौहान बब्लू खा राम कैलाश यादव प्रभात वर्मा रमेश चंद्र गुप्त आदि लोग मौजूद रहे।
पटरंगा थाना में आयोजित हुआ पुलिस प्रधान समन्वय बैठक,बैठक में पुलिस ने गांव में अमन चैन शांति कायम रखने के लिए सभी का व्यक्त किया आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News