समाजसेवी हरिओम तिवारी की अनोखी पहल विद्यालय की छात्राओं की सुविधा के लिए दिया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

0

समाजसेवी हरिओम तिवारी की अनोखी पहल विद्यालय की छात्राओं की सुविधा के लिए दिया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

अयोध्या। प्रसिद्ध जनसेवक हरिओम तिवारी द्वारा राम वल्लभा इंटर कॉलेज की छात्राओं की सुविधा के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक तिवारी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए समाजसेवी हरिओम तिवारी द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए सेनेटरी पैड बेंडिंग मशीन उपलब्ध कराई गयी है। प्रधानाचार्य ने उनकी इस पहल के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाजसेवी हरिओम तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि भारत में खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और किशोर बालिकाओं के बीच मासिक धर्म को लेकर कई सारी भ्रांतियां और समस्याएं हैं। वॉटर सप्लाई ऐंड सैनिटेशन कॉलेबॉरेटिव काउंसिल (WSSCC) की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के दूसरे सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में मासिक धर्म से प्रभावित लगभग 35 करोड़ महिलाएं हैं। इनमें से 23 प्रतिशत किशोर बालिकाएं इस वजह से स्कूल छोड़ देती हैं। हैरानी की बात ये है कि सिर्फ 12 प्रतिशत महिलाएं ही सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं। वहीं 10 फीसदी लड़कियों का मानना है कि मासिक धर्म कोई बीमारी है।

अयोध्या : जिले की इस खबर को भी देखे।

ये प्राकृतिक प्रक्रिया अपने साथ कई सारी समस्याएं भी लेकर आती है। मासिक धर्म के दौरान अगर सही से रखरखाव और साफ-सफाई का ध्यान न रखा जाए तो कई तरह की गंभीर समस्याएं जन्म ले सकती हैं। ग्रामीण इलाकों में पानी, साफ सफाई, शौचालय और सही जानकारी न होने की वजह से महिलाओं में कई गंभीर बीमारियां भी हो जाती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए सबसे सही उपाय यह होता है कि जागरूकता बढ़ाई जाए और सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल किया जाए। लेकिन हमारे समाज में इसके बारे में बात ही नहीं की जाती। जिससे यह एक प्रकार की भ्रांति बनकर रह जाती है।

अयोध्या : इस जिले की पुलिस के जाल में अक्सर फंस जाते है तस्कर।जानने के लिए पूरी वीडियो देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News