अयोध्या : पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 81 वे जन्मदिन पर साइकिल रेस प्रतियोगिता

0

बीकापुर(अयोध्या) ! पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 81 वे जन्मदिन पर अयोध्या के चौरेबाजार सुल्तानपुर सीमा से बीकापुर तहसील परिसर तक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 81 वे जन्मदिन पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।साइकिल रेस प्रतियोगिता में कुलबीर यादव और शिवम मौर्या दोनों लोगों ने एक साथ रेस को पूरी करके एक साथ पहुंचने पर दोनों प्रतिभागी बराबरी पर रहे। आयोजक मंडल द्वारा दोनों लोगो को एक-एक साइकिल दी गई। जबकि साइकिल रेस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले देव मौर्या को घड़ी, तीसरे स्थान पर रहने वाले राहुल यादव को बखारी प्रदान की गई। इसके अलावा चौथे और पांचवे स्थान पर आए प्रतियोगियों को भी नगद पांच पांच सौ सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया। पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रही प्रतियोगिता में पहली बार दो लड़कियों अंकिता वर्मा तथा रूबी निषाद ने भी हिस्सा लिया। उन्हें भी उत्साह वर्धन के लिए आयोजक समिति द्वारा नगद सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। साइकिल रेस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौरे बाजार से बीकापुर तक जगह जगह कोतवाली पुलिस की टीम तैनात रही। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय राय, कोतवाल जगदीश उपाध्याय, चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय भी साइकिल रेस सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सतर्क रहे। हाईवे पर सड़क के दोनों तरफ बीकापुर और चौरे बाजार में प्रतियोगिता संपन्न होने तक भारी वाहन तथा अन्य वाहन का प्रवेश रोक दिया गया था। जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना ना पैदा हों सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव की पत्नी संतोष कुमारी ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक आनंद सेन यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, पारसनाथ यादव, जयप्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे। लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री के दीर्घायु की शुभकामना किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आयोजक विधायक पुत्री रोली यादव ने सभी आगंतुओं सहयोगियो का आभार जताया।पूर्व विधायक स्वर्गीय परशुराम यादव द्वारा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई गई थी। उनके बाद उनकी पुत्री एससी/ एसटी आयोग की पूर्व सदस्य रोली यादव द्वारा प्रतियोगिता कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News