बाराबंकी : हिंसा नशाखोरी मांसाहार को त्याग कर ही बेहतर समाज का निर्माण सम्भव-पंकज

0

बाराबंकी : हिंसा नशाखोरी मांसाहार को त्याग कर ही बेहतर समाज का निर्माण सम्भव-पंकज

अजय तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट

रामसनेहीघाट(बाराबंकी) ! बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज ने देश दुनिया में निरंतर बदलते माहौल हिंसा नशाखोरी तथा मांसाहार पर चिंता जताते हुए कहा कि इन्हें त्याग कर ही हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।पंकज जी महाराज सोमवार को अपनी 62 दिवसीय आध्यात्मिक वैचारिक जन जागरण यात्रा के दौरान मोहम्मदपुर उपाध्याय में आयोजित सत्संग समारोह के दौरान कहा कि देश दुनिया में लगातार बढ़ रही नशाखोरी तथा मांसाहार के चलते लोगों के चरित्र तथा विचारों की विकृति के कारण गलत संस्कार बढ़ते जा रहे हैं हम इन पर अंकुश लगाकर तथा इन्हें त्याग कर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 84 लाख योनियों में मनुष्य का जन्म सबसे दुर्लभ है। मानव तन की प्राप्ति परमात्मा की विशेष कृपा से हुई है। मानव तन पाने के बाद हमें इसका महत्व समझ कर गृहस्थ आश्रम के कार्यों को करते हुए थोड़ा सा समय भगवान भजन के लिए निकालना चाहिए। इस कलयुग में नाम योग साधना सबसे सरल और सामयिक प्रभु को प्राप्त करने के लिए संत सतगुरु की आवश्यकता होती है। गुरु की कृपा से आत्मा की शक्ति का बोध हो जाएगा, उन्होंने आसन कर्म जनित संकटों से बचाव के लिए शाकाहार एवं सदाचार अपनाकर भगवत भजन तथा खुदा की इबादत करने की नसीहत दी। उनके मुताबिक परमात्मा की खोज में हम जंगलों पहाड़ों नदी नालों में भटकते रहते हैं लेकिन परमात्मा तो बाहर कहीं नहीं बल्कि अपने अंदर ही मिलेगा बस उसे सच्चे मन से मानने और विश्वास करने की जरूरत है। श्री पंकज जी महाराज ने कहा कि जिसे आप बना नहीं सकते उसे नष्ट करने का हमें कोई अधिकार नहीं है उन्होंने लोगों से नशा और मांसाहार त्याग कर शाकाहारी बनने के साथ ही महिलाओं का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अच्छे चरित्र से अच्छे व्यक्ति और समाज तथा देश का कल्याण संभव है । इससे पूर्व श्री पंकज जी महाराज का जयगुरुदेव संगत के जिला अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने सैकड़ों लोगों के साथ भव्य स्वागत किया। सत्संग के दौरान विधायक सतीश शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा, पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र प्रताप सिंह, समर बहादुर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आए हुए महाराज व गणमान्य लोगों के प्रति आभार प्रदर्शन जगदीश सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News