अमेठी ! फुरसतगंज के प्रभारी निरीक्षक बने राजीव,चार्ज संभालते ही क्षेत्र में पैदल मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

0

अमेठी : प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने फुरसतगंज का चार्ज संभालते ही अपने टीम के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया साथ ही कस्बे का जायजा लिया।
फुरसतगंज के नकागत थाना प्रभारी राजीव सिंह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम के साथ पहले ही दिन कस्बे में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।पैदल गश्त के दौरान इन्होंने ठेलिया पर खुमचे, फल, टिकिया, मटर, पानी-बतासा के दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि कचड़े को बाहर न फेंके। केले के छिलके सड़क पर फेंके तो कार्रवाई तय है।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने मुख्य चौराहे पर संदिग्ध बाइकों की तलाशी भी ली।बता दे राजीव सिंह इससे पूर्व अपराध शाखा में तैनात रहे।अभी छः माह पूर्व अयोध्या जिले से राजीव सिंह का अमेठी में तबादला हुआ।अमेठी पहुंचते ही राजीव सिंह ने जामों थाने का कार्यभार संभाला।जहां इन्होंने पुलिस विभाग के लिए चुनौती बने एक हाईप्रोफाइल हत्याकांड का चंद दिनों में खुलासा कर हत्या में संलिप्त सभी हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे तक पहुंचाया था।इससे पूर्व अयोध्या जिले के मवई पटरंगा खंडासा तारुन कैंट पूराकलंदर आदि थानों की कमान लेते हुए राजीव ने कई बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया था।साथ ही वर्षो से फरार चल रहे कई बड़े शातिर अपराधियों को जेल भेजने में कामयाबी हासिल की थी।उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्यो को लोग आज भी याद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News