अयोध्या :हर पात्र व्यक्तियों तक पहुचे सरकार की योजना:रामचंद्र यादव

0

मवई(अयोध्या) ! रुदौली विधानसभा के हर पात्र व्यक्ति तक योजनाए 2 अक्टूबर से पहले पहुंच जाए।और निराश्रित और दिव्यांगजन को हरहाल में लाभ मिल सके इसके लिए अभियान चलाया जाए।ये बाते रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने गुरुवार को मवई ब्लाक सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन सेवा सप्ताह के छठवे दिन जनकल्याण कारी योजनाओं के शिविर के मौके पर आयोजित गोष्ठी में कही।
गुरुवार को मवई ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने शिरकत किया।कार्यक्रम में आये सैकड़ो की तादात में आए लोगो को संबोधित किया।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन सेवा सप्ताह का छठवां दिन है।जिसको लेकर विकास खण्ड मवई में जनकल्याणकारी योजनाओं का कैम्प लगाया गया।जिसमें आयुष्मान भारत योजना व निराश्रित महिला व दिव्यांगजन वृद्धावस्था पेंशन का भी निःशुल्क कैम्प लगाया गया।कैम्प में 75 गोल्डन कॉर्ड व पेंशन कार्ड के 170 आवेदन जमा किया गया।विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन सेवा सप्ताह का कल अंतिम दिन है जिसमे मवई ब्लॉक को पॉलीथिन मुक्त ब्लॉक बनाने का संकल्प लिया जाएगा।इस मौके पर मवई ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी डा0 घनश्याम त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा,जिला मंत्री धर्मेन्द्र सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रेस यादव,डॉ रविकांत वर्मा,शिवानंद मिश्रा,राजेश यादव, दुर्गा यादव, विपिन यादव व सैकड़ो कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News