मवई के चिकित्सकों ने सुनबा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 373 मरीजों का किया उपचार

अयोध्या:मवई ब्लॉक अंतर्गत सुनबा गांव में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।जिसमे सीएचसी से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की।सीएचसी मवई के चिकित्साधिकारी डॉ.विनय सिंह ने बताया कि शिविर में 373 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई।डॉ.सिंह ने बताया कि ग्राम सुनबा में प्रधान शेर बहादुर सिंह के दरवाजे पर आयोजित शिविर में क्षेत्र के सुनबा,बिहारा,कसारी,गनेशपुर,सैदपुर व् रामपुर गुदारा आदि गांवों से आये मरीजों का ब्लड शुगर,हीमोग्लोबिन व् मलेरिया की जांच की गई।तथा सभी मरीजों को आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं वितरित की गई।शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के डॉ.विनय सिंह,डॉ.रंजना,लैब टैक्नीशियन नरसिंह,फार्मासिस्ट श्याम लाल,वार्ड ब्वाय दिलीप कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
