फत्तापुर खुर्द में सड़कों पर बह रहा गंदा पानी संक्रामक बीमारियां को दे रहा आमंत्रण

सतीश यादव की रिपोर्ट
रुदौली(अयोध्या) ! विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के ग्राम फत्तापुर खुर्द में आज लोग एक जटिल समस्या को लेकर काफी नाराज दिखे और जहां पर लोग आने जाने के लिये बारिश में कीचड़ों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार ग्राम फत्तापुर खुर्द के वाड नंबर 1 के लोगो का कहना है। यहां पर कई वर्षों से जल निकासी नाली का निर्माण घटिया कराया गया है जिस कारण सड़क पर पानी भर जाता है और सभी मोहल्ले वाले को आने जाने में व गाड़ी निकलने में बहुत परेसानी होती है। और जब बारिश होती है तब पानी निकलने का कोई रास्ता नही रहता है। जिससे सारा पानी सड़क पर ही रह जाता है।मोहल्ले वालों का कहना है कि हम लोगो ने ग्राम प्रधान से कई बार कहा कि सड़क पर मिट्टी डलवा दो और खड़ंजा लगवा लोगो का कहना है कि प्रधान जी से कहते कहते 1 साल बीत गए है लेकिन ग्राम प्रधान यह कहकर टाल देते की मजदूर नही मिल रहे है। इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत हो चुकी है और ग्रामीणों का कहना है ग्राम विकास अधिकारी से टेलीफोन पर इस सम्बंध में बात करना चाहते तो वो फोन ही नही उठाते। और जब उठाते है तो बोलते है कि मैं कल आके देख लूंगा और काफी दिन बीत गए लेकिन ग्राम विकास अधिकारी अभी तक गाव आकर मौके पर देखने तक नही आये। इस सम्बंध जब ग्राम विकास अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन लगातार घंटी जाने के बावजूद नही उठा।
