मूसलाधार बारिश के चलते ढही दीवार के नीचे दबे तीन लोगों में से एक मासूम बच्चे की मौत

मलबा हटाने पर एक मासूम की लाश बरामद,दो अन्य घायल,पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव की घटना।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव में मूसलाधार बारिश का एक घर पर कहर टूट पड़ा।यहां अपने बुआ के घर आये दो मासूम भाई अचानक गिरे दीवार के नीचे दब गए।जिसमें से छोटे भाई की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बड़ा भाई व एक अन्य महिला इस दैवीय आपदा में गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया।जहां बालक की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गनौली गांव के रहने वाले राजाराम पुत्र भुल्लू अपने घर नाल की बोरिंग कराना चाह रहे थे।इनकी सूचना पर मवई थाना क्षेत्र के बैहारी गांव में रह रहे राजाराम के साले रामबरन बोरिंग करने सोमवार को गनौली गांव आए।पत्नी न होने की वजह से रामबरन अपने दो मासूम बच्चों को भी साथ लाये थे।बुधवार की भोर से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते पूरा परिवार उसी कच्चे घर मे मौजूद रहे।सुंदारा पुत्री राजाराम भी दो मासूम बच्चों सूरज 6 वर्ष व कन्हई 4 वर्ष पुत्रगण राम बरन को लेकर दीवार के किनारे बैठी हुई थी।कि कई घंटे से हो रहे बारिश के चलते दोपहर लगभग 12 बजे अचानक दीवार गिर गई।जिसके नीचे सुंदारा,सूरज व कन्हई दब गए।दीवार गिरते ही परिजनों में कोहराम मच गया।लोगों की चीख पुकार सुनते ही गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे।लेकिन जब तक दीवार का मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकालते।उससे पहले चार वर्ष के मासूम कन्हई की सांसे टूट चुकी थी।हादसे की सूचना पर पहुंचे एसआई सुधीर कुमार व अभिषेक त्रिपाठी ने घायल सुंदारा व सूरज को उपचार के लिए सीएचसी रुदौली भेजा गया।जबकि काफी अनुनय विनय के बावजूद राम बरन कोई कार्रवाई न चाहने की इच्छा व्यक्त कर अपने मृतक मासूम बच्चे कन्हई के शव को लेकर अपने घर चले गए।

Good coverage