आशीर्वाद पेट्रोल पम्प पर समाजसेवी विनोद सिंह द्वारा रुद्राभिषेक पूजन भंडारा 29 जुलाई

रुदौली(फैजाबाद)-:
============श्वावण मास मे भगवान शिव का भेलसर स्थित आशीर्वाद पेट्रोल पम्प पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी विनोद सिंह रुद्राभिषेक पूजन अर्चन करेंगे।तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुए पुरोहित आचार्य श्रवण तिवारी ने बताया कार्यक्रम 29 जुलाई को निश्चित हुआ है।कार्यक्रम में समाजसेवी के अनुज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू व उनकी माता जी भी भूत भावन भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे।इस दौरान आयोजित भंडारे में लगभग बीस से पच्चीस हजार लोग आमंत्रित किये गए है।
