अयोध्या : दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस टीम ने दबोचा

आरोपी युवक ने बुधवार की शाम एक दलित नाबालिक बच्चे के साथ किया था जबरन दुष्कर्म का प्रयास,पीड़ित की तहरीर पर आरोपी नूरेन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी थी पुलिस।

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना के एक गांव में नाबालिक बच्चे के साथ आप्रकृतिक दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने दबोच लिया।जिसे मेडिकल के उपरांत जेल भेज दिया गया।
बता दे बुधवार की शाम को खुर्दहा गांव में चार पांच नाबालिक बच्चे एक साथ गांव से बाहर बकरी चराने गये थे।जिसमें कुछ दलित वर्ग के बच्चे व कुछ मुस्लिम वर्ग के बच्चे शामिल थे।लोगों की मानें तो दोनों वर्ग के बच्चो में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।आरोप है कि इस दौरान नूरेन ने एक दलित बच्चे को पकड़कर उसके साथ आप्रकृतिक दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया।

मामले गुरुवार की दोपहर बाद पटरंगा थाने पहुंचे पीड़ित दलित बच्चे के पिता ने आरोपी नूरेन के विरुद्ध तहरीर दी।तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी नूरेन पुत्र यासीन के विरुद्ध धारा 377/511,3(2)5क के तहत दलित उत्पीड़न एक्ट व 7/11पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश जुट गई थी।थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखविर की सटीक सूचना मिलते ही ये अपने हमराही एसआई सुदामा यादव सुधीर कुमार कांस्टेबल शैलेन्द्र रोहित के साथ थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव के समीप नकटाडीह तिराहे पर घेराबंदी कर आरोपी नूरेन को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसकी थाना पर जामा तलाशी के बाद एसएसपी आशीष तिवारी के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News