इटावा:युवक के खाते में आए 3.94 करोड़, हड़कंप

युवक के खाते में आए 3.94 करोड़, हड़कंप
इटावा !उत्तर प्रदेश के इटावा में लवेदी क्षेत्र के एक युवक के बैंक खाते में 3.94 करोड़ रुपए आ जाने से हड़कंप मच गया, जबकि उसके बैंक खाते सिर्फ 394 रुपए ही थे। युवक जब एसबीआई शाखा में पास बुक में एंट्री कराने पहुंचा तो इसकी जानकारी हुई। भारी भरकम रकम देखकर सकते में आए युवक ने बैंक मैनेजर से बात की। मैनेजर ने गलत एंट्री की बात कहकर खाते को सीज कर दिया और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी है।एसबीआई लवेदी शाखा में गांव के दीपक सिंह का खाता है। लगभग एक साल बाद वह सोमवार को शाखा पहुंचा और पासबुक में एंट्री कराई। दीपक ने खाते में जमा राशि 39454890 रुपए देखे तो चकरा गया। इतनी रकम अपने खाते में जमा देखकर वह घबरा गया और तत्काल बैंक मैनेजर से बात की। मैनेजर ने कंप्यूटर पर जब उसका खाता खोला तो रकम वास्तव में इतनी ही दिखाई दे रही थी। बैंक मैनेजर ने खाता धारक को बताया कि उसकी वास्तविक जमा धनराशि 394 ही है, जो रकम अतिरिक्त दिखाई दे रही है, वह गलती से एंट्री हो गई, इसीलिए ऊपर से ही युवक के खाते को सीज कर दिया। बैंक मैनेजर ने बताया कि मंगलवार को खाता संचालन करने की छूट दी जाएगी।
