अयोध्या ! राहत लेकर आई आषाढ़ मास की पहली बारिश,किसानों के चेहरे खिले

अयोध्या ! जनपद में शनिवार को हुई पहली मौसी बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात दिला दी।शुक्रवार की रात से शुरू हल्की फुहार शनिवार की शाम तक झूम झूम कर बारिस हुई।बारिश जहां राहत लेकर आई वहीं इससे हुए जलजमाव ने फजीहत भी की। पहली बरसात में ही शहर कस्बों व गांव में जलजमाव देखने को मिला। नाली सफाई के दावे की पोल खुल गई। जाम नालियों के चलते पटरियों पर पानी लग गया।तेज चमक गरज के साथ शाम से ही बारिश शुरू हो गई थी। और देर रात तक रुक-रुककर बरस रहे मेघा ने रौद्र रूप धारण किया और झमाझम बरसे। उमस भरी गर्मी में पसीने से तरबतर लोगों ने जहां राहत की सांस ली वहीं किसानों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। बारिश के साथ ही किसान फावड़ा और फरसे लेकर खेतों की ओर चल पड़े। खेती-किसानी के लिये शुभ संकेत लेकर आई बारिश से किसान खुश हैं। आषाढ़ मास के प्रथम दिन ही जलधारा से धान की नर्सरी को जहां नवजीवन मिल गया वहीं पानी के अभाव में नर्सरी न लगा पाने वाले किसानों की चिंता भी दूर हो गई। तेज हवाओं के साथ अचानक हुए बरसात से झुग्गी झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News