अयोध्या ! नाबालिक लड़की को अगुवा करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

एक सप्ताह पूर्व गांव की लड़की को बहला फुसलाकर लेकर फरार युवक था ये शादीशुदा युवक,पटरंगा थाना क्षेत्र के जबरवापुर गांव का मामला।
पटरंगा(अयोध्या) ! पैसा कमाने की बात कहकर घर से निकले एक विवाहित युवक की करतूत सुनते ही उसके पत्नी के सर पर मानो आसमान टूट पड़ा हो।पुलिस हिरासत में पति को देख फफककर रो पड़ी पत्नी ने कहा ये तुमने क्या किया।मेरे भरोसे का ही खून कर दिया।तभी पति के आंखों से भी आंसू टपक पड़े मानों उसे अपनी गलती का एहसास हो गया।पूरा मामला पटरंगा थाना अन्तर्गत जबरवापुर गांव का है।जहां के रहने वाले विवाहित युवक राम विजय पुत्र मंगल उम्र लगभग 28 वर्ष ने अपनी पत्नी से प्रदेश जाकर पैसा कमा लाने की बात कहकर 25 जून 2019 को घर से निकला।जिसे पटरंगा पुलिस ने जबरवापुर गांव की अपह्त एक नाबालिक लड़की के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर थाने ले आई।पति रामविजय की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पत्नी तत्काल थाने पहुंची और थानेदार से पति को निर्दोष बताते हुए छोड़ देने की याचना करने लगी।लेकिन जब पत्नी को सच्चाई पता चली तो वो फफक कर रो पड़ी।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रामविजय गांव की 13 वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर अगुवा कर देहरादून चले गए थे।अपह्त लड़की के पिता की नामजद तहरीर पर रामविजय के विरुद्ध 363,366,16/17 पास्को एक्ट के मुकदमा दर्ज है।मामले की विवेचना करते हुए चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने अपह्त लड़की को बरामद करने के लिए कई दिनों से सुराग लगा रहे थे।कि अचानक इन दोनों को मुखविर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला गांव से गिरफ्तार किया गया।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी आशीष तिवारी के विशेष अभियान में अपह्त बालिका को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
