रुदौली : सर्राफा व्यवसाई की दुकान से कीमती जेवरात व नकदी लेकर फुर्र हुई महिलाएं

[सतीश यादव-ब्यूरो रिपोर्ट]मुक़दमा दर्ज,पुलिस जुटी जाँच में।
अयोध्या ! रुदौली नगर में गुरुवार को सर्राफा की एक दुकान में पहुची टप्पेबाज महिलाये झोले में रखा सोने के जेवरात और एक लाख पचास हजार नगदी लेकर फरार हो गई।व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार रुदौली नगर के पुराना बाजार स्थित माँ वैष्णो सर्राफ पर बृहस्पतिवार की दोपहर एक पुरुष के साथ दो महिलाये पहुची।दुकान मालिक नारायण यज्ञ सैनी पुत्र सुरेश यज्ञ सैनी से सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा।नारायण ने महिलओ को जेवरात पसंद कराना शुरू किया और पसन्द जेवरात से छोटी उसी डिजाइन के जेवरात दिखाने के लिए कहा।नारायण महिलओ की पसंद के जेवरात दूसरी दुकान से लाने चले गए।इसी बीच आई महिलाओ ने नौकर से पानी लाने के लिए कहा।नौकर के पानी पिलाने के बाद महिलाओ ने देर होने की बात कही और चली गई।नारायण के वापस आने से पहले सभी जा चुके थे।नारायण के मुताबिक दूकान में जब देखा तो लगभग 200 ग्राम सोने और डेढ़ लाख रूपये नग़द रक्खा झोला नही था। सोने और नगदी का झोला महिलाये लेकर चली गई।सुचना मिलने पर कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव्,चौकी प्रभारी किला संतोष त्रिपाठी,चौकी इंचार्ज नयागंज राम खिलाडी पुलिस बल के साथ पहुचे। कोतवाल ने बताया की आसपास की सी सी फुटेज देखी गई है।दोनों महिलाये तिपाई की ओर जाती दिखाई दी है।तलाश कराई गई।अभी तक कोई जानकारी नही मिली है।व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।रुदौली के सर्राफा व्यवसाइयों की माने तो ये दो महिलाओं ने कई बार ऐसी टप्पेबाजी घटना को अंजाम दे चुकी है।लेकिन किसी ने मुकदमा नही दर्ज कराया।
