अयोध्या ! यूपी 100 के सिपाहियों ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल(राकेश यादव की रिपोर्ट)

0

बाजार में मिले झुमके की सूचना शोशल मीडिया में वायरल कर गरीब को लौटाया,मवई थाने की पीआरवी 925 पर तैनात है सिपाही अनिल व पंकज

मवई(अयोध्या)! मवई थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी के सिपाहियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश किया है।जो बुधवार को मवई क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
दरअसल हुआ ये कि मंगलवार की शाम थाना मवई के पीआरवी नं0 925 पर तैनात कांस्टेबल पंकज कुमार व अनिल कुमार द्वारा एक पीले धातु का कान का झुमका नेवरा की बाजार में गिरा हुआ मिला था।जिसे सिपाही ने थाने के मालखाने में लाकर दाखिल कराया।और शोशल मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित किया।जिसके बाद गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे गया प्रसाद पुत्र रामलखन निवासी जिया का पुरवा मजरे द्वारिकापुर थाना मवई थाना आए।गया प्रसाद ने बताया कि बुधवार को शाम को उसकी पत्नी का सोने का झुमका कही गिर गया था।जिसकी काफी खोजबीन की गई।लेकिन कोई पता नही चला।और रात में दुख में किसी ने भोजन नही किया।तभी बुधवार सुबह पता चला कि थाने के किसी सिपाही ने एक झुमका कही गिरा पड़ा हुआ पाया जिसके बाद थाने पहुचे तो हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला कांस्टेबल पारुल यादव व कलिन्दा ने मेरा झुमका मेरे सुपुर्द किया।फिलहाल इस घटना की सूचना के बाद चंहुओर सिपाही की ईमानदारी की चर्चा जोरों पर है।मवई थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि ईमानदार सिपाही ने थाने के मालखाने में झुमका दाखिल कराया था।जिसके दावेदार की तस्दीक और जांच पड़ताल के बाद उसको सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News