यूपी ! बाराबंकी में काल का ग्रास बनी जहरीली शराब,एक ही परिवार के चार लोगों समेत 5 की मौत

0

बाराबंकी ! यूपी में जहरीली शराब ने फिर कहर मचाया है। बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने देशी शराब के ठेके से शराब लेकर पी थी, लेकिन ठेके वाले ने उन्हें मिलावटी शराब दे दी। शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों को दिखना बंद हो गया और इनमें से 5 की मंगलवार सुबह तक जान चली गई। इस दर्दनाक घटना से कई घरों में तो लाशों को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा।यह घटना जिले के रामनगर थानाक्षेत्र के रानीगंज की है। यहां पर दानवीर सिंह की एक देशी शराब की दुकान है। इसी दुकान से सोमवार रात आसपास गांव के कई लोगों ने शराब लेकर पी। शराब पीने के बाद उन लोगों को दिखना बंद हो गया। कई की घर पर मौत हो गई तो कई को अस्पताल ले जाया गया। अभी भी लगभग आधा दर्जन लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

इसी ठेके से बेची गई शराब

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
जहरीली शराब से हुई अब तक 5 मौतों में चार एक ही परिवार के थे। इलाके के तीन भाई रमेश गौतम, मुकेश, सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की मौत इस घटना में हो गई। रमेश की पत्नी रामावती ने बताया कि घर में लाशें उठाने वाला भी कोई नहीं बचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News