एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के हत्या का हुआ खुलासा, पत्नी अपूर्वा ने जुर्म कबूला

0

*पूर्व CM स्व. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के हत्या का हुआ खुलासा, पत्नी अपूर्वा ने जुर्म कबूला*
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस ने शेखर की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया। अपूर्वा से पिछले तीन दिनों से पूछताछ जारी थी। रोहित की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की रोहित की पत्नी पर शक हुआ जिसके बाद अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच का कहना है कि रोहित के साथ शादीशुदा जिंदगी से अपूर्वा शुक्ला तिवारी खुश नहीं थी| यही वजह है कि अपूर्वा ने रोहित को अकेले गला और मुंह दबाकर मारा| क्राइम ब्रांच का यह भी कहना है कि इस हत्या में कोई और अन्य शामिल नहीं था|
रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी से तीन दिन तक पूछताछ की थी| रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी| अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया, उसने अपने पति की हत्या करने की बात को स्वीकार लिया है| उन्होंने कहा, ’16 अप्रैल को रोहित के कमरे में घुसकर उसने वारदात को अंजाम दिया| बाद में सबूतों को मिटा दिया| डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किए गए थे|
पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सोमवार(15 अप्रैल) को उत्तराखंड से लौटते वक्त रोहित ने अपनी रिश्ते की भाभी कुमकुम के साथ शराब पी थी। अपूर्वा को कुमकुम और रोहित के रिश्तों पर शुरू से शक था। इस पर जब वह घर पहुंचा तो अपूर्वा ने उससे पूछा कि तुमने किसके साथ शराब पी। तो रोहित ने जवाब दिया कुमकुम के साथ, इस पर अपूर्वा को बहुत गुस्सा आया। इसी बात को लेकर रोहित और अपूर्वा में काफी झगड़ा भी हुआ। फिर रात में करीब एक बजे अपूर्वा रोहित के कमरे में गई और उससे काफी झगड़ा किया। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि अपूर्वा ने एक हाथ से रोहित का गला दबाया और एक हाथ से उसका मुंह दबा दिया। इसी सब में रोहित की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News