January 21, 2025

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण की 95 सीटों पर मतदान कल

0

लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणा में से दूसरे चरण का मतदान कल (गुरुवार) होगा। इस चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए के लिए मतदान होगा। इन सभी राज्यों की कुछ सीटों पर ऐसे वीआईपी उम्मीदवार हैं जिन पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इनमें हेमा मालिनी, राजबब्बर, तारिक अनवर, दानिश अली और अशोक चव्हाण समेत कई दिग्गजों नेता शामिल हैं।

*इन राज्यों की सीटों पर होगा मतदान-*

*उत्तर प्रदेश (8 सीटें)-* नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी।

*बिहार (5 सीटें)-* किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका।

*पश्चिम बंगाल (3 सीटें)-* जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज।

*महाराष्ट्र (10 सीटें)-* बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर और सोलापुर।

*तमिलनाडु (38 सीटें)-* तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथूकुडी, टेनकासी और कन्याकुमारी।

*कर्नाटक (14 सीटें)-* उदुपी-चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर\, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार।

*ओडिशा (5 सीटें)-* रगढ़, सुंदरगढ़, बलांगीर, कंधमाल और अस्का।

*असम (5 सीटें)-* करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट और नौगांव।

*छत्तीसगढ़ (3 सीटें)-* राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर।

*जम्मू कश्मीर (2 सीटें)-* श्रीनगर और उधमपुर।

*मणिपुर (1 सीट)-* आंतरिक मणिपुर।

*पुडुचेरी (1 सीट)-* पुडुचेरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading