विवेक तिवारी हत्याकांड में सह-अभियुक्त संदीप कुमार को हाईकोर्ट से मिली जमानत
लखनऊ !हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने विवेक तिवारी हत्याकांड के मामले में दूसरे अभियुक्त सिपाही संदीप कुमार को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने संदीप कुमार की जमानत याचिका पर दिया। याचिका का सरकारी वकील व विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना के वकील की ओर से विरोध किया गया। संदीप कुमार के अधिवक्ता अतुल वर्मा के मुताबिक न्यायालय ने सरकार व कल्पना तिवारी के अधिवक्ताओं की दलील को नामंजूर करते हुए, मामले में संदीप कुमार को जमानत पर रिहा किये जाने का उपयुक्त आधार माना। उपरोक्त जानकारी संदीप कुमार के अधिवक्ता अतुल वर्मा ने दी।