यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर का हृदय गति रुकने से निधन

दिल्ली: दिल्ली में हृदय गति रुकने से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया। इनका निधन मंगलवार शाम को डिफेन्स कॉलोनी स्थित घर में हुआ।बता दे रोहित तिवारी ने एनडी तिवारी से बेटे का हक पाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। इस लड़ाई का नतीजा ये रहा कि आखिरकार एनडी तिवारी को उन्हें अपना बेटे मानना पड़ा था। एनडी तिवारी का निधन पिछले साल मई महीने में हुआ था।
