आजम खान इतनी बुरी तरह हारोगे कि पगला जाओगे: रवि किशन
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और बीजेपी नेता रविकिशन ने जया प्रदा पर आजम खान की विवादित टिप्पणी को लेकर ट्वीट किया है. रविकिशन ने ट्वीट किया है कि आजम खान आपकी जमानत जब्त है, इतनी बुरी तरह हारोगे कि पगला जाओगे. फिर कभी किसी नारी का अपमान नहीं कर पाओगे.
आजम खान द्वारा जया प्रदा पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी नेताओं की तरफ से विरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को ही योगी आदित्यनाथ ने भी आजम खान की टिप्पणी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को घेरा था. सीएम योगी ने गठबंधन के इन दोनों नेताओं से पूछा था कि जया प्रदा पर की गई इस अभद्र टिप्पणी पर आप लोग मौन क्यों हैं. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने इस टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि आज ही रवि किशन को बीजेपी ने गोरखपुर संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें गृह जिले जौनपुर से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. रवि किशन भोजपुरी सिनेमा सुपर स्टार हैं ऐसे में पार्टी ने उन्हें पूर्वांचल से टिकट देकर जीत सुनिश्चित करने की कोशिश की है.