तेजप्रताप की बगावत, बनाया लालू राबड़ी मोर्चा, ससुर के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूरी तरह से बगावत पर उतर आए हैं। सोमवार (1 अप्रैल) को एक निजी चैनल के साथ बातचीत में तेजप्रताप ने राजद से अलग ‘लालू-राबड़ी मोर्चा’ बनाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव चापलूसों से घिरे हुए हैं। उन्होंने मां राबड़ी देवी को सारण से चुनाव लड़ाने का आग्रह किया है। आरजेडी ने सारण से तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिया है। इस सीट के अलावा तेज प्रताप जहानाबाद और शिवहर सीट उम्मीदवारों को लेकर भी नाराज़ हैं। इसी के साथ अब नाराजगी खुल कर सबके सामने भी आ गयी है।
दरअसल पटना में तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने लालू राबड़ी मोर्चा के नाम से एक नया फ्रंट बनाया है। क्योंकि लोकसभा चुनाव में उनके कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिला है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें शिवहर और जहानाबाद लोकसभा सीट चाहिए, ताकि उनके कार्यकर्ता इन सीटों पर चुनाव लड़ सकें। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे अपनी माताजी राबड़ी देवी को सारण सीट से लड़ने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह इस सीट से निर्दलीय लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगें तेजस्वी यादव और लालू यादव को बता दी है।
बता दे कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही परिवार से नाराज चल रहे और पटना में अलग रह रहे तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान परिवार से लेकर पार्टी के कई नेताओं पर आरोप लगाए और कहा कि आरजेडी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आज पार्टी में सर्वे कराया जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। तेजप्रताप ने पांडव-कौरवों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने तो महज दो सीटें मांगी थीं, लेकिन मुझे इसका भी कोई जवाब नहीं मिला। तेजप्रताप ने कहा कि जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी में लगा दिया, लेकिन टिकट देने की बारी आई तो बाहरी को टिकट थमा दिया।
