जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चार आतंकवादी हलाक

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया है।मौके से 2 एके-47 राइफल, एक एसएलआर, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किये गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के ठिकाने के बारे में सटीक जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए. इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।उनका इलाज जारी है।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक आम नागरिक को गोली मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।इस घटना के बाद आस-पास के लोग काफी सहमे हुए थे. आतंकवादियों ने जिस शख्स को मारा, उसका नाम मंजूर अहमद हजाम है। इस घटना के बाद से ही सुरक्षाकर्मी चौकन्ने थे।
