अयोध्या में सट्टेबाजी का काला खेल,पुलिस मौन

अयोध्या।कोतवाली नगर क्षेत्र में सट्टेबाजी का काला कारोबार जोरों से चल रहा है। बताया जाता है कि फतेहगंज चौकी क्षेत्र के ऋषि टोला, खीर गली के अलावा रिकाबगंज चौकी के कंधारी बाजार और जिला चिकित्सालय सुलभ शौचालय के निकट भी खुलेआम चल रहे सट्टे के इस अवैध खेल पर अंकुश लगाने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही है। उधर गुलाब बाड़ी, हैदरगंज व कसाईबाड़ा में आईपीएल से लेकर शेयर बाजार तक पर सट्टा लगाया जाता है। यह सट्टेबाजी रोजाना सुबह से ही खुलेआम शुरू हो जाता है लेकिन जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं। आरोप है कि कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी के लोग इन सट्टेबाजों से हफ्ता वसूली करते हैं। तभी तो सबकुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। शहर के लोगों को इंतजार इस बात का है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार इस अवैध खेल पर कितना अंकुश लगवा पाते हैं। नगर क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि सट्टेबाजों के खिलाफ मुखबिरी कराई जा रही है। सटीक लोकेशन मिलते ही कार्रवाई होगी।
