जमाल अकबर बनाये गए फ़ैज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र के सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रभारी

#अब्दुल_जब्बार_एडवोकेट✍

#रियाज़_अंसारी✍

भेलसर(अयोध्या)लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमाल अकबर को लोकसभा 54 फ़ैज़ाबाद का अल्प संख्यक सभा का प्रभारी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज़ अहमद ने लोक सभा चुनाव को गति देने के लिए अल्प संख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जमाल अकबर को लोक सभा क्षेत्र फ़ैज़ाबाद का अल्प संख्यक सभा का प्रभारी नियुक्त करके अपेक्षा की है कि वे अल्पसंख्यक सभा के जिला/महानगर अध्यक्ष से तालमेल मिलाकर गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी को जिताने में अहम् भूमिका निभाएं।प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी अपेक्षा की है कि प्रचार प्रसार,जनसभा,नुक्कड़ सभा व् पद यात्रा में अल्पसंख्यक सभा की जिला/महानगर कमेटी का अहम् रोल होना चाहिए।इसके अलावा चुनाव के दौरान व् चुनाव के बाद श्री जमाल को अपनी रिपोर्ट प्रदेश महासचिव/प्रदेश कार्यालय प्रभारी अल्पसंख्यक सभा को पेश करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News