5 सेकंड में 30 किलो डायनामाइट से ढहाया गया नीरव मोदी का 100 करोड़ रुपए का अवैध बंगला

मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ों रुपए का चुना लगाने वाले फरार हिरा व्यापारी नीरव मोदी के आलीशान बंगले को विस्फोट से उड़ाकर ध्वस्त कर दिया गया। शुक्रवार को सुबह नीरव मोदी के बंगले को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इस अवसर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए उस इलाके में गाडिय़ों और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि अलीबाग में समुद्र के किनारे 30 हजार वर्ग फीट में बने नीरव मोदी के 100 करोड़ के बंगले को गिराने की कार्रवाई का आदेश बांबे हाईकोर्ट ने दिया था। जिसके बाद 25 जनवरी से रायगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. सूर्यवंशी पिछले ने बंगले को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी। उस समय बंगले को गिराने के लिए जेसीबी का उपयोग किया गया, परंतु बंगले का निर्माण कार्य बहुत ही मजबूत होने के कारण जेसीबी से उसे गिराना संभव नहीं हो पाया।

उसके बाद जिलाधिकारी ने बंगले को डायनामाइट से विस्फोट कर गिराने का निर्णय लिया। इस मामले में विशेषज्ञों की मदद से योजना बना शुक्रवार को बंगले को गिराना शुरू किया गया। इस कार्य के लिए 50 तकनीकी अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। बंगलेकेे विभिन्न भागों में गुरुवार को शाम कुल 110 डायमानाइट्स लगाए गए। बंगले को गिराने के लिए कुल 30 किलो विस्फोटक का उपयोग किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया गया है। इसका असर 200 मीटर तक पड़ेगा। पहली बार किसी बंगले को गिराने की कार्रवाई इस तरह डायनामाइट्स से की जा रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए क्षेत्र में पुलिस बंदोबस्त किया गया है। इस क्षेत्र मे नीरव मोदी सहित मेहुल चौकसी, स्मिता गोदरेज, मधुकर पारेख और अन्य कई लोगों का अवैध बंगला है। इस मामले में अलीबाग में 69 और मुरुड में 95 मामले दर्ज हैं। उसमें नीरव मोदी के बंगले का भी समावेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News