समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में गठबंधन को जीत दिलाने का लिया गया संकल्प
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शनिवार को लखनऊ में सम्पन्न हुआ जिसमें एक बार फिर गठबंधन को जीत दिलाने का संकल्प लिया गया। इस पर बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जमाल अकबर ने कहा कि भाजपा की सरकार में देश और प्रदेश की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है ,बेरोजगारी,गरीबी में इजाफा है आज युवा बेरोजगारी के कारण परेशान है और मोदी जी जुमले से बेरोजगारों का पेट भरने में लगे हुए है ,जबकि 2014 में सरकार बनने के बाद हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन ये जुमले के सिवा कुछ नही निकाला
कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज़ , उपाध्यक्ष जमाल अकबर ,प्रदेश कार्यलय प्रभारी एमएलसी अरविंद सिंह व प्रदेश पदाधकारी मौजूद रहे