हर घर मे हँसी और हर घर मे खुशी ही कमल ज्योति अभियान का मुख्य उद्देश्य-शेष नारायण

0

जिले के प्रभारी ने कल्याणी नदी के किनारे दीप प्रज्वलित कर कमल ज्योति अभियान का किया आगाज,क्षेत्रीय विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा।

मवई(अयोध्या) ! भाजपा के अयोध्या जिला प्रभारी शेषनारायण मिश्र ने जिले की सीमा पर स्थित कल्याणी नदी के किनारे अशरफपुर गंगरेला गांव में कमल ज्योति कार्यक्रम की शुरुआत की।ये उन गांव में से एक है जहां आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है।श्री मिश्र ने क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी व वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनन्दन चौरसिया आकाश त्रिपाठी दीपक शुक्ल सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे गांव में घरों के आगे दीपक प्रज्ज्वलित किया।इस दौरान हनुमान मंदिर परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने का उद्देश्य है कि देश के हर घर मे हंसी व हर घर मे खुशी हो।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश मे हर्षोल्लास व्याप्त है।पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों का प्रधानमंत्री ने सेना की मदद से जो बदला लिया है उससे पूरा देश जहां खुशी इजहार कर रहा है वही पाकिस्तान में मातम छाया हुआ है।विधायक रामचंद्र यादव ने कहा प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुवात कर गरीब किसानों के खाते में पहली किस्त के रूप में दो दो हजार रुपये भेज दिया।लगभग किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर भी हो गया है।जो शेष रह गए है दो तीन में हो जाएगा।इन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है।

बलॉक प्रमुख मवई राजीव तिवारी ने कहा पीएम मोदी व सीएम योगी ने मिलकर गरीब किसानों के लिये कई महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाएं चलाई है।जिसका लाभ लोगों को सीधे मिल रहा है।जिससे हर घर मे खुशियाली आ रही है।और गांव मजरे प्रकाशित हो गए है।इसके बाद जोलहनपुरवा कुंडरा पोनी का पुरवा सैदपुर चंद्रामऊ आदि गांवों सहित तहसील रुदौली के सभी मंडल व बूथ कार्यकर्त्ताओ ने घर घर मे ज्योति को प्रकाशित विजय संकल्प कमल ज्योति अभियान को सफल बनाया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा तेज तिवारी राजेश शर्मा मनोज मिश्र विनोद यादव रामतीरथ यादव कमलेश धर्मेन्द्र वर्मा रामआसरे यादव जगन्नाथ यादव अजय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News