पटरंगा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा,फार्च्यूनर की टक्कर से बाराबंकी जिले के दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत

0

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह 4 बजे बाकरपुर के समीप तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँचे हाइवे चौकी इंचार्ज भीमसेन यादव ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताविक पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह बाकरपुर के समीप लखनऊ जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार संख्या यूपी 32 केके 2346 ने बाइक सवार ताज मोहम्मद 20 वर्ष निवासी शेखपुर सतरिख बाराबंकी व सदानंद उम्र 22 वर्ष निवासी शेखपुर सतरिख बाराबंकी को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए दोनो घायल अवस्था में काफी देर तक लहूलुहान पड़े रहे।ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पटरंगा हाइवे चौकी पुलिस व डायल 100 को दी।सूचना पर मौके पर पहुँचे हाइवे चौकी इंचार्ज भीमसेन यादव व एसआइ अभिषेक त्रिपाठी ने दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया जंहा डाक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि दोनों युवक शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे।
हाइवे चौकी इंचार्ज भीमसेन यादव ने बताया मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।फॉर्च्यूनर कार सवार गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए। फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया गया है।मवई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News