सीतापुर के राही गांव में 42 वां महायज्ञ व विराट संत सम्मेलन शुरू,महिलाओं ने कलश के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा

0

सीतापुर ! जनपद सीतापुर के लहरपुर तहसील के अन्तर्गत ग्राम राही में आयोजित श्री सीताराम महायज्ञ एवं विराट संत समेलन के पावन अवसर पर “आचार्य अर्जुन तिवारी जी महाराज के आचार्यत्व एवं वैदिकमण्डल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करके विशाल कलश यात्रा निकाली गई।यात्रा राही से पारा , सराय , धोधी गौरिया झाल , पचदेवरा होते हुए तालगांव के पुल पर पहुँची।यज्ञ के मुख्य यजमान श्रीरामगोपाल जी तथा साथ में आई हुई सैकड़ों महिलाओं के द्वारा जल (वरुण) पूजन करके जल भरकर के इच्छित वरदान मांगा।महायज्ञ समिति के आयोजकों ने बताया प्रतिवर्ष की भातिं इस वर्ष भी बसंत पंचमी से पूर्णिमा तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।यह अनवरत ४२वाँ वार्षिक आयोजन है।इस अवसर पर हजारो की संख्या में उपस्थित रहे जिसमें यज्ञाचार्य :- आचार्य अर्जुन तिवारी , वैदिकमंडल में संजय दीक्षित जी , अनिल तिवारी जी , शिवांसु तिवारी जी , करुणाशंकर मिश्र जी , रोगित मिश्र जी , सुंदरलाल जी के साथ यजमान रामगोपाल त्रिवेदी , राम चंद्र त्रिवेदी , गंगा प्रसाद त्रिवेदी , ओमप्रकाश शुक्ला , अटल बिहारी बाजपेयी , बीरेश मिश्रा , बाबा भयंकरानंद जी , अरूण शुक्ला , राकेश बाजपेयी जी के साथ भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News