शर्मनाकः खेत में चारा लेने गई 13 वर्षीय लड़की के साथ युवक ने किया रेप

श्रावस्तीः योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के चाहे लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में ये तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ताजा मामला श्रावस्ती का है। जहां एक 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ युवक ने रेप किया।
मामला थाना सोनवा के इमलिया नासिरगंज गांव का है। यहां की रहने वाली 13 वर्षीय दलित बालिका खेत में चारा लेने गई थी। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने दबोच लिया और उससे दुराचार किया। वहीं किशोरी की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े चले आए। लोगों को आते देख युवक वहां से फरार हो गया।
पीड़ित लड़की ने घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुई घटना के साथ अवगत कराया। जिसके बाद लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस पीड़िता को मेडिकल परिक्षण के लिए भेज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पीराम ने बताया कि मौके का मुआयना कर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई
