रोज देने आए प्रेमी की परिजनों ने की पिटाई, आहत प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान
फर्रूखाबादः फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहना गलत नहीं होगा। इस महीने में 7 से लेकर 14 फरवरी तक, वेलेंटाइन वीक में प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन वेलेंटाइन वीक का पहला दिन ही फर्रुखाबाद के प्रेमी-प्रेमिका के लिए काल बनकर आया। दरअसल, रोज डे पर अपनी प्रेमिका को रोज देने आए युवक की युवती के परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रेमी की पिटाई से आहत प्रेमिका ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले विमलेश का गांव की दिव्यांशी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोज डे पर वे दोनों मिले तो दिव्यांशी के परिजनों ने उन्हें खेत में पकड़ लिया। युवती के भाई व अन्य परिजनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल युवक को लहूलुहान देख लोगों ने उसके परिजनों को जानकारी दी। परिजन घायल को सीएचसी कायमगंज ले गए। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल युवक के भाई का आरोप है कि युवती फोन कर उसके भाई को बार-बार मिलने के लिए बुलाती थी। इस बारे में युवती के पिता को कई बार कहा गया था। उधर मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि घायल युवक व उसके परिजनों ने घर में घुसकर हमारी बेटी को जहर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक प्रेमिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।