Kkc न्यूज अयोध्या : आज नितिन गडकरी 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
अयोध्या ! अयोध्या को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से आज एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है।अयोध्या को विभिन्न परियोजनाओं के रूप में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की सौगात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज यहां आयोजित समारोह में देंगे।यहां आयोजित समारोह में आज नितिन गडकरी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग 3000 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।70 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण 2168 करोड़ों रुपए की लागत से होगा। अयोध्या-अकबरपुर फोरलेन का निर्माण 49 किलोमीटर 1081 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा। सरयू नदी पर बैराज 15 सौ करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। राम वन गमन मार्ग 202 किलोमीटर 3000 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया जाएगा। अयोध्या बाइपास सिटी एरिया का सुंदरीकरण 55 करोड़ रुपए की लागत से होगा।आज जीआईसी के मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इन सभी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।