रेप केस में आरोपी को हुई थी जेल, बदला लेने की नीयत से आँख फोड़ कर मासूम बच्चे की कर दी हत्या
उतर प्रदेश के कानपुर में सजेती थाना क्षेत्र के बीरबल अकबरपुर गांव में बीते रविवार को एक दस वर्षीय लड़के की निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं उसका शव खेत में पड़ा पाया गया। जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया।
पुलिस ने इस हत्या के केस की गुत्थी सुलझाकर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था जिन्होंने पूछतांछ के दौरान अपना जुर्म कबूल लिया है। दोनों आरोपियों ने कबूला कि बदला लेने के लिए उन्होंने बच्चे की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने इस घटना अंजाम दे डाला क्यों कि मृतक की बहन के साथ बलात्कार मामले में जेल हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, राम शंकर का 8 वर्षीय बीटा विवेक घर पर खेल रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले तीन युवक उसको बहला फुसलाकर खेत परले गए जंहा उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। तीनों युवकों ने विवेक के मुंह और नाक में खेतों की गीली मिट्टी भर दी और उसकी आंखें फोड़ दी थीं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार बताया गया कि बदला लेने की नीयत से बच्चे की हत्या की गई थी, आरोपितों ने जेल से छूटने के बाद मासूम की हत्या की योजना बनाई थी।