शर्मनाक : लखनऊ से छात्र को किया अगवा, तोड़े हाथ और मंगवाई भीख

राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले से कक्षा पांच के छात्र को नकाबपोश बदमाश अगवा कर कानपुर ले गए और ट्रेन में भीख मगवाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं बदमशों ने मारपीट कर धमकी दी की भीख नहीं मागोंगे तो जान से मार देंगे।
आपको बता दें कि उन्नाव रेलवे स्टेशन पर पुलिस देख बदमाश इधर-उधर हुए तो छात्र ट्रेन से उतरकर दूर जा कर छिप गया। किसी तरह घर पहुंचे छात्र ने परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती सुनाई। परिजन जख्मी हालत में छात्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
डॉक्टर ने बताया कि मारने पीटने के दौरान छात्र के एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। एक्सरे के बाद प्लास्टर किया जाएगा।
राजधानी लखनऊ के कलक्टरगंज निवासी अनुज मिश्र का 12 वर्षीय पुत्र वंश आलमबाग के रामनगर में बुआ सरिता द्विवेदी पत्नी सुभाष द्विवेदी के घर पर रहता है। वह वहां दो किमी दूर सनातन धर्म विद्या मंदिर में कक्षा पांच में पढ़ता है।
वंश ने बताया कि बुधवार सुबह ऑटो से स्कूल जा रहा था। स्कूल से एक किमी पर ऑटो से उतरकर पैदल जाने लगा। इसी बीच वैन सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसे उठाकर वाहन में डाल लिया। अपरहण कर उसे कानपुर ले गए और एक्सप्रेस ट्रेन में भीख मंगवाने लगे।
छात्र ने बताया कि बदमाशों ने उसे मारपीट व धमकाकर भीख मंगवाई और कहा कि कोई पूछे तो यह बताना कि माता-पिता मर गए हैं। सही बात बताई तो जान से मार डालूंगा।
