बनारस में चाइनीज मांझे से पांच का गला कटा तो एक की नाक और पलक

0

वाराणसी ! मकर संक्रांति के मद्देनजर बनारस में सोमवार को जमकर हुई पतंगबाजी के दौरान पशु-पक्षियों के साथ ही आमजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के अस्पताल ले जाकर उनका उपचार कराया गया। इस दौरान दिन भर जैतपुरा थाना को छोड़ कर शहर या देहात के किसी अन्य थाना क्षेत्र में चाइनीज मंझा की बरामदगी के लिए अभियान नहीं चलाया गया।चौकाघाट रोड पर चाइनीज मंझे की जद में आने से रामकटोरा निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा का गला कट गया। आननफानन में उसे मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे 15 टांके लगाए गए। डॉक्टरों के अनुसार जितेंद्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है।दालमंडी निवासी जावेद चाइनीज मंझे की चपेट में आकर चेतगंज क्षेत्र में घायल हो गया। बौलिया तिराहे के पास बाइक सवार राम प्रकाश का मांझे से गला कट गया। वहीं, बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के समीप स्कूटी सवार दो युवतियां चाइनीज मंझे की चपेट में आकर घायल हो गईं और उनका उपचार कराया गया। भोजूबीर में बाइक सवार प्रशांत राय की नाक और पलक मांझे से कट गई।

हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया

मंडुवाडीह थाना अंतर्गत लहरतारा क्षेत्र की पसियाना गली के समीप सोमवार की दोपहर अपनी मां के साथ बाइक से घर जा रहा मिर्जामुराद के गौर गांव निवासी वकील मोहम्मद जाफरी गले में चोट लगने से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस उसे अस्पताल ले गई।मोहम्मद जाफरी के अनुसार उन पर नुकीली वस्तु से हमला किया गया है। वहीं, पुलिस का कहना था कि चाइनीज मांझे से मोहम्मद जाफरी घायल हुए हैं। हालांकि घायल की तहरीर पर मंडुवाडीह थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

दो क्विंटल चाइनीज मांझे के साथ तीन गिरफ्तार

प्रतिबंध के बावजूद शहर में चाइनीज मंाझे की बिक्री में जारी है। सोमवार को जैतपुरा पुलिस ने सरैया में छापेमारी कर दो क्विंटल चाइनीज मांझा बरामद किया और तीन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।सरैया क्षेत्र में पुलिस को चाइनीज मांझा एकत्र कर रखे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर इंस्पेक्टर जैतपुरा विजय कुमार चौरसिया ने छापेमारी की। इंस्पेक्टर जैतपुरा के अनुसार गिरफ्त में आए आरोपियों की शिनाख्त बटलोहिया के अमजद, हनुमान फाटक के रियाज और सरैया के मेराज के तौर पर हुई है।पूछताछ में तीनों ने बताया कि वो खिचड़ी पर बेचने के लिए इलाहाबाद से चाइनीज मांझा लाए थे। बरामद मंझा हीरो, मोनो काइट, फाइटर, सेवन स्टार आदि बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News