मंदिर में बांटी लंच पैकेट में शराब, भाजपा विधायक नितिन अग्रवाल ने बुलाया था पासी सम्मेलन

0

हरदोई। श्रवण देवी मंदिर में आयोजित पासी समाज के सम्मेलन के बाद लंच पैकेट में शराब की बोतल बांटने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जिसके बाद हरदोई सदर के विधायक नितिन अग्रवाल विवादों के घेरे में आ गए हैं।

दरअसल शक्तिपीठ श्रवण देवी मंदिर पर यह सम्मलेन भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के विधायक बेटे नितिन अग्रवाल ने बुलाया था.जिसमे बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने भी शिरकत की थी।

यह तस्वीरें रविवार को शहर के प्राचीन श्रवण देवी मंदिर प्रांगण पर आयोजित पासी समाज के सम्मेलन की है।
सम्मेलन समाप्त होने के बाद लोगों को लंच पैकेट वितरित किए गए थे. लंच पैकेट के अंदर पूडी के साथ देशी शराब की शीशी भी परोसी गई. मंदिर में पासी समाज के सम्मेलन में बीजेपी के नेताओं ने लंच पैकेट में शराब दिए जाने के यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. वायरल वीडियो में बच्चे तक अपने हाथ में लंच पैकेट और उनमें रखी शराब हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं। सवाल पूछे जाने पर वह विधायक नितिन अग्रवाल का नाम भी ले रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग लंच पैकेट खाते हुए और उस लंच पैकेट में निकली शराब पीने के साथ-साथ बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल और नितिन अग्रवाल का नाम लेने के साथ खुद को उनका कट्टर समर्थक बताते हुए उनको जिताने की बात कहते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन वीडियो के वायरल होने के बाद हरदोई के बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने अपनी ही पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल और उनके विधायक बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

.
सांसद अंशुल पार्टी हाईकमान से करेंगे नरेश की शिकायत

हरदोई। बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने पूरे मामले की शिकायत प्रशासन और पार्टी के आलाकमान से भी करने की बात की है। उनका कहना है कि नरेश अग्रवाल ने मंदिर परिसर में शराब परोसकर जो उनके समाज का उपहास उड़ाया है उससे वह आहत हैं. उनके संसद में कही गई बातों को भुलाकर पार्टी ने उन्हें अपनाया था लेकिन नवागंतुकों ने इस तरह से दलितों का उपहास उड़ाया जाएगा तो जरूरत है पार्टी को अपनी भूल सुधार के लिए पुनर्विचार करना पड़ेगा.
फिलहाल सम्मेलन समाप्त होने के बाद बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल और उनके विधायक बेटे हरदोई से बाहर लखनऊ में बताए गए हैं. जबकि मंदिर पर शराब परोसे जाने के मामले में हरदोई के बीजेपी सांसद के सख्त तेवर के बाद बीजेपी नेता और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ना तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News