SO समेत तीन लोगों ने महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप

0

यूपी के संतकबीरनगर (santkabirnagar) में एक बार फिर खाकी की शर्मनाक हरकत सामने आई है। बता दें, बखिरा थाने के एसओ सहित तीन लोगों पर महिला को बंधक बनाकर रेप करने के आरोप लगा है। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए महिला एसपी के पास पहुंची है। एसपी ने जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वैसे एसपी का कहना है कि शायद मामला फर्जी है लेकिन जब तक सच सामने नहीं आ जाता तब तक कुछ नहीं कह सकते।

साथ ही एसपी आकाश तोमर का कहना है कि कहीं न कहीं यह आरोप गलत हो सकता है क्योंकि जब महिला को एसओ को पहचानने के लिए बुलाया गया तब वह उसे पहचान नहीं पाई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

एसओ सहित तीन लोगों ने किया रेप

महिला ने एसओ सहित तीन लोगों पर स्टेशन ऑफिसर के घर पर बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में महिला ने लिखा है कि उसी के गांव के रहने वाले कुछ लोगों से उनका पूर्व में झगड़ा हुआ था, जिस पर महिला ने मामले की शिकायत बखिरा थाने में की थी लेकिन पुलिस मामले में कार्रवाई करने से कतरा रही थी। बाद में मामले को लेकर पूर्व बखिरा थाने में तैनात रहे एसओ सदानंद सिंह ने महिला को पुलिस स्टेशन में बुलाया था।

बंधक बनाकर किया रेप, खूब मारा

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह थाने पहुंची तो पहले से वहां तीन आरोपी मौजूद थे। वहां उसे बंधक बनाकर बारी-बारी चार लोगों ने रेप किया और उसके बाद उसे मुंह बंद करने की धमकी देते हुए खूब मारा पीटा। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी आकाश तोमर ने जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News