रूपेश प्रताप सिंह भाजयूमो से अवध क्षेत्र के मंत्री मनोनीत

रामसनेहीघाट(बाराबंकी) ! भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा रूपेश प्रताप सिंह लकी को अवध क्षेत्र का मंत्री पद पर मनोनयन किये जाने पर भाजपा सहित युवाओ में खुशी की लहर लोगो ने प्रदेशाध्यक्ष सहित लकी सिंह को बधाई दी ।
जनपद बाराबंकी विधान सभा दरियाबाद अंतर्गत भीखरपुर निवासी युवाओ के चहेते रूपेश प्रताप सिंह ,लकी, को अवध क्षेत्र का मंत्री पद पर मनोनीत किया गया है । इनके मनोनयन की सूचना पर पूरे जनपद में युवाओ व भाजपाइयों में खुसी व्याप्त हो गई । सुंदरम शर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा को हम सभी बधाई देते है कि सघर्स सील व युवाओ के लिए सदेव प्रेरणा तथा सुख दुख में साथ रहने वाले को मनोनीत कर युवाओ की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य किया है ।
रूपेश प्रताप सिंह लकी के मनोनयन पर विधायक सतीश चन्द्र शर्मा, प्रदीप दुवेदी,आशीष सिंह, विकास दुवेदी, शैलेन्द्र सिंह , सिद्धार्थ सिंह, प्रदीप सिंह, विवेक मिश्र, पंकज तिवारी, नीरज सिंह, विवेक तिवारी, सोनेंद्र सिंह सौनु, नरेन्द्र सिंह सोनू, रिंकू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष सहित रूपेश सिंह लकी को बधाई दी ।
