रुझान बता रहे है…मोदी ढल रहे है…राहुल गढ रहे है
स्वतंत्र कल्मकाम जितेंद्र तिवारी
Kkc न्यूज ! पांच राज्यो के चुनाव परिणाम के ताजा रुझानों में दो सवाल खुल कर उभर रहे है।पहला क्या मोदी लहर तले बीजेपी धुंधली हो रही है? दूसरा क्या कांग्रेस गांधी परिवार के इर्दगिर्द ही घूमती हुई नई कांग्रेस के रूप में खुद को गढ़ रही है जिसके मुखिया के तौर पर राहुल गांधी निखर रहे है। जवाब कुछ भी हो लेकिन इन तीन अहम राज्यो के चुनाव परिणामी रुझान इन सवालो के जवाब मोटे तौर पर प्रस्तुत तो कर रहे है। अगर छतीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीजेपी को पटखनी देने में कांगेस सफल हुई जैसा कि ताजा रुझानों से नजर आ रहा है तो कांग्रेस के लिए 2019 की राह थोड़ी आसान जरूर नजर आएगी। क्योंकि 2014 में देश में बीजेपी के सियासी भविष्य के तौर पर सबसे चमकदार चेहरे के रूप में उभरे नरेंद्र मोदी जिनकी अक्स तले देश की समूची राजनीतिक सियासत सिमटी नजर आई वही नरेंद्र मोदी के नाम की लहर 2018 जाते जाते ढलती नजर आ रही है। अगर राजनीतिक विश्लेषकों के लिहाज से आंकलन करते हुए इन राज्यो के चुनाव परिणामो पर नजर दौड़ाये तो सही मायने में छतीसगढ़ के ताजा रुझान राहुलगांधी की जीत साबित कर रहे है तो मध्यप्रदेश में मोदी की साफ हार नजर आ रही है जबकि राजस्थान में जनता की जीत साफ तौर पर देखी जा रही है। यानी लोकसभा आमचुनाव के ऐन पहले इन राज्यो के चुनाव परिणाम मोदी के लिए चुनौती तो साबित हो रहे जिसको भांपते हुए कांग्रेस के सरदार के तौर पर राहुल अपने आपको गढ़ रहे है और नई कांग्रेस के तौर पर बदल भी रहे है।