Breaking: बुलंदशहर बवाल में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों ने अंतिम संस्कार रोका, मुख्यमंत्री से की बड़ी मांग

एटा। बुलंदशर बवाल में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के गांव में परिजनों ने बड़ा ऐलान कर दिया। आक्रोशित परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब तक गांव में नहीं आते, शहीद का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों के इस ऐलान के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए।
ये की मांग एटा थाना जैथरा के गांव तरगवां में सुबह से ही बड़ी संख्या में शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। जनप्रतिनिधि भी पहुंचना शुरू हो गए। इस बीच इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों ने बड़ी मांग रख दी। परिजनों ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव नहीं आते हैं, शहीद का अंतिम संस्कार नहीं होगा। गांव के लोगों और परिजनों ने मांग की कि पैतृक गांव में शहीद के नाम से इंटर कॉलेज और स्मारक बनवाया जाए।
एटा पहुंचा पार्थिव शरीर बुलंदशर बवाल में शहीद हुए सुबोध कुमार का पार्थिव शरीर एटा पुलिस लाइन पहुंच गया। यहां पर सलामी दी जाएगी, इसके बाद उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजे रथ में पैतृक गांव तरगवां के लिए रवाना होगा। एटा पुलिस लाइन में सुबह से ही पुलिस अधिकारी पहुंचना शुरू हो गए। करीब 12 बजे शहीद सुबोध कुमार का पार्थिव शरीर एटा पहुंचा। उधर एटा थाना जैथरा के गांव तरगवां में भी सुबह से ही पुलिस अधिकारियों के साथ विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया। हजारों की संख्या में गांव तरगवां में लोगों की भीड़ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।
