सरकार ने भले ही जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया लेकिन कोतवाली रूदौली की पुलिस शायद इस बात से अभी भी अंजान है

रूदौली(अयोध्या) ! उत्तर प्रदेश सरकार ने भले ही फैजाबाद जनपद का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया हो लेकिन रूदौली कोतवाली गेट पर अभी भी जनपद फैजाबाद ही लिखा हुआ है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़ैज़ाबाद जनपद का नाम बदल कर अयोध्या कर दिया है और इसका गजट भी पिछली 23 नवम्बर को कर दिया है लेकिन शायद कोतवाली रूदौली के जिम्मेदारों तक मुख्यमंत्री जी का फरमान नहीं पहुँचा है।जबकि जिले से लेकर तहसील के अधिकतर सरकारी कार्यालयों पर जनपद अयोध्या लिखा जा चुका है।रूदौली तहसील,सीओ कार्यालय,सीएचसी रूदौली,रेलवे स्टेशन व सभी विधालयों पर भी जनपद अयोध्या लिख दिया गया है।इस सम्बंध में रूदौली कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया जल्द ही फैजाबाद की जगह जनपद अयोध्या लिख दिया जायेगा।
