कुत्तो के डर से भयभीत वनरोज शावक गांव में घुसा

(रिपोर्ट-KKC न्यूज़)
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बुधवार की रात करीब दो बजे एक घायल वनरोज का शावक गांव में घुस गया उसे कुत्तो ने नोच कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।सूचना के बाद काफी देर तक पशु चिकित्सक व वनकर्मियों के न पहुचने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।आक्रोशित ग्रामीणों की सूचना मंसा भांपकर पशु चिकित्सक अधिकारी ने आनन फानन में चिकित्सक को भेजकर इलाज कराया तब जाकर मामला शांत हुआ।
शेरपुर गांव में बुधवार की रात एक वनरोज़ का शावक अचानक रात में चिल्लाते हुए गांव में घुस गया जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।रात जागे ग्रामीणों ने जाकर देखा तो तालाब में वनरोज़ शावक दुबका हुआ था।ग्रामीण अशोक शर्मा,ग्रीश मिश्र समेत तमाम लोगों ने तालाब से निकालकर अलाव जलाया और प्राथमिक उपचार करते हुए वनकर्मी और पशु चिकित्सको को जानकारी दी।ग्रामीण अशोक शर्मा ने बताया कि सूचना के काफी देर तक सुबह कोई झांकने तक नही आया तो ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की योजना बनाई जिसके बाद पशु चिकित्सक ने एक चिकित्सक को भेजकर इलाज कराया।वही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सीवी वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक को भेजकर इलाज कराया गया है।
